अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मोबाइल फोन और चार्जरों के कुछ पार्ट में से कर छूट हटाने का फैसला लिया गया है। अपने भाषण में सीतारमण ने इस बात का जिक्र किया कि भारत मोबाइल असेसरीज और मोबाइल फोन के कलपुर्जों के उत्पादन में ग्लोबल लीडर के तौर पर उभर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि देश में डोमेस्टिक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग तेज गति से बढ़ रही है। भारत से दुनिया के दूसरे देशों में मोबाइल फोन, चार्जर का एक्सपोर्ट हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन और मोबाइल चर्जर के कुछ कलपुर्जों पर से कर छूट वापस ली जा रही है।
मोबाइल के कुछ पुर्जों पर टैक्स की दर अब शून्य से बढ़कर 2.5 फीसदी होगी। इसका मतलब ये है कि मोबाइल उद्योग में उपयोग होने वाले कुछ कलपुर्जों को अब पूरी तरह से कर में छूट नहीं मिलेगी। इससे मोबाइल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि मोबाइल फोन और चार्जरों के किन कलपुर्जों से कर छूट वापस ली गई है।
इस मुद्दे पर बात करते हुए Nangia & Co कंपनी के निश्चल एस अरोड़ा (Nischal S Arora) ने कहा कि PLI स्कीम को बढ़ावा देनें के लिए Phased Manufacturing Program (PMP) के तहत मोबाइल फोन और चार्जर के पुर्जों पर से कर छूट वापस लेने का फैसला वापस लिया गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।